दीवानों के लिए दीवानगी भरी स्टोरी
Story
Dragon the psycho




दीवानों के लिए दीवानगी भरी स्टोरी


विराज सिंघानिया — 28 साल का हैंडसम, इंटेलिजेंट और डेंजरस बिजनेस टायकून। दुनिया उसे माफिया कहती है, पर उसके भीतर छिपा है एक दर्द — वह किसी को छू नहीं सकता। अपनी बीमारी के साथ जी रहा है और हर पल ढूंढ रहा है इसका इलाज. दूसरी और 18 साल की मासूम पंछी, किस्मत ले गई उसे एक ऐसे दोराहे पर जहाँ वह बचा रही है अपने ही जीजा alexgender से अपनी जान और इज्जत .. और उसकी गोद में है 2 महीने का मासूम नन्ही सी जान, जो है अब उसकी जिम्मेदारी है .. भागते-भागते किस्मत से उसकी टक्कर हुई विराज सिंघानिया से, और अनजाने में दोनों ने की नाइट स्पेंड .. विराज है इस बात से हैरान की पंछी है उसकी बीमारी का इलाज, विराज ने रखी है पंछी के सामने कांट्रैक्ट मैरिज का प्रपोजल, तो क्या मासूम पंछी करेगी इस प्रपोजल को एक्सेप्ट? क्या बन जाएगी वह विराज का ऑब्सेशन ? या लग जाएगी alexgender के हाथ? जानने के लिए पढ़िए the mafiya's unholy desire



CBI officer पायल, जिसे बहन की मौत के बाद करनी पड़ी अपने ही जीजा राजवीर से शादी, कारण राजवीर की 1 महीने की बेटी, आज शादी के 2 साल बाद भी राजवीर के दिल में है उसकी पहली मोहब्बत प्रतीक्षा, लेकिन राजवीर है इस बात से अनजान कि उसकी पहली मोहब्बत प्रतीक्षा नहीं पायल है, तो वही राजवीर जो छुपा रहा है अपनी माफिया होने की हिडन आईडेंटिटी.. क्या होगा जब सीबीआई ऑफिसर पायल को मिलेगा टारगेट माफिया किंग डार्क लॉर्ड को पकड़ने का.. जो कोई और नहीं बल्कि राजवीर है , तो आखिर क्या होगा जब पायल के सामने आएगी राजवीर की सच्चाई क्या वह अपनी ड्यूटी निभैगी या हार जाएगी अपनी मोहब्बत के आगे, और क्या होगा जब राजवीर को मालूम होगा पायल है उसकी मोहब्बत




Write a comment ...